20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झाड़ग्राम : केचंदा में कई बच्चे बीमार, पहुंची मेडिकल टीम

झाड़ग्राम जिले के बिनपुर-दो नंबर ब्लॉक के केचंदा गांव में एक साथ कई बच्चों के बीमार पड़ने की खबर से स्थानीय स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.

झाड़ग्राम जिले के बिनपुर-2 ब्लॉक की घटना

प्रतिनिधि, खड़गपुर.

झाड़ग्राम जिले के बिनपुर-दो नंबर ब्लॉक के केचंदा गांव में एक साथ कई बच्चों के बीमार पड़ने की खबर से स्थानीय स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और बीमार बच्चों का उपचार शुरू किया. ग्रामीणों के अनुसार, पिछले दो दिनों से गांव के अधिकांश बच्चे उल्टी, बुखार और कमजोरी जैसी शिकायतों से पीड़ित हैं. अचानक बड़ी संख्या में बच्चों के बीमार होने से अभिभावकों में दहशत फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और घर-घर जाकर बीमार बच्चों की जांच की. सभी बच्चों को प्राथमिक इलाज और आवश्यक दवाएं दी गयी. फिलहाल किसी की स्थिति गंभीर नहीं बतायी गयी है. हालांकि, बच्चों के बीमार होने का कारण समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका था. गांव में पहुंची मेडिकल टीम के सदस्यों ने जांच पूरी होने से पहले कुछ भी कहने से इंकार किया. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि टीम इलाके में पानी के नमूने और खाद्य सामग्री के सैंपल भी एकत्र कर रही है, ताकि बीमारी के कारणों का पता लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel