जलनिकासी की लापरवाही पर स्थानीय लोगों में आक्रोश
प्रतिनिधि, हुगली.
जिले के डानकुनी और बैद्यबाटी नगरपालिका क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद जलजमाव ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. डानकुनी नगरपालिका के वार्ड 13, 14, 15 और 20 में जलनिकासी की बदहाल व्यवस्था के चलते सड़कों से लेकर घरों तक पानी भर गया है. वहीं बैद्यबाटी के 14 नंबर वार्ड के खड़पाड़ा, यूसी मैदान और नीचू माथा इलाकों में कमर तक पानी जमा हो गया है.
बैगाछी खाल पर निर्माण बना मुसीबत : डानकुनी में जलनिकासी व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचीं नगरपालिका प्रमुख हसीना शबनम को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. निरीक्षण में खुलासा हुआ कि इलाके की मुख्य जलनिकासी प्रणाली बैगाछी खाल को पाटकर उस पर कंक्रीट का ढांचा खड़ा कर दिया गया है, जिससे पानी की निकासी बाधित हो गयी है. इस मुद्दे पर नगरपालिका और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच बहस भी हुई. हसीना शबनम ने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के भीतर समाधान नहीं निकला तो लोग आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगे.
राहत शिविर में शरण, घरों की सुरक्षा को लेकर चिंता : दूसरी ओर, बैद्यबाटी की स्थिति और भी गंभीर बनी हुई है. यहां लोगों के घरों में पानी घुस चुका है और कई परिवारों को बैद्यबाटी विद्यालय में बनाये गये राहत शिविर में शरण लेनी पड़ी है. लोग अपने खाली घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि चोरी की आशंका बनी हुई है. चेयरमैन पिंटू महतो और पार्षद शंपा सरकार ने राहत सामग्री और भोजन की कुछ व्यवस्था की है, लेकिन हालात अब भी सामान्य होने से दूर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

