7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल के राज्यपाल को धमकी देनेवाला गिरफ्तार, कोलकाता के इस इलाके से पुलिस ने उठाया

Bengal Governor: गुरुवार देर रात कोलकाता के पास सॉल्ट लेक इलाके से पकड़ा गया. इस व्यक्ति से मामले के संबंध में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पूछताछ की जा रही है.

Bengal Governor: कोलकाता. बंगाल पुलिस ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को जान से मारने की धमकी देनेवाले को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को लोकभवन में धमकी भरा ईमेल भेजा गया था. लोक भवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी को गुरुवार देर रात कोलकाता के पास सॉल्ट लेक इलाके से पकड़ा गया. इस व्यक्ति से मामले के संबंध में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पूछताछ की जा रही है. गुरुवार रात बोस को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. अधिकारी ने बताया कि धमकी भेजने वाले ने राज्यपाल को उड़ा देने की धमकी दी थी और आरोपी ने ईमेल में अपना मोबाइल नंबर भी दिया था. जेड-प्लस सुरक्षा में रखे गए बोस की सुरक्षा के लिए अब लगभग 60-70 केंद्रीय पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

पश्चिम बंगाल की जनता मेरी रक्षा करेगी-सीवी आनंद बोस

धमकी मिलने के बावजूद राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने हिम्मत दिखाई थी. उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि वे बिना किसी सुरक्षा गार्ड के कोलकाता की सड़कों पर पैदल घूमेंगे. राज्यपाल ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि पश्चिम बंगाल की जनता उनकी रक्षा करेगी. इधर, बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। बीजेपी आई सेल के हेड अमित मालवीय ने ममता पर तंज कसते हुए सोशल प्लेटफार्म पर किये पोस्ट में लिखा है-ममता बनर्जी के राज में आपका स्वागत है, जहां गवर्नर भी सुरक्षित नहीं हैं. अमित मालवीय ने आगे लिखा, पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. गृह मंत्री, ममता बनर्जी, कोयला तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी एक प्राइवेट फर्म को बचाने के लिए ईडी से सबूत वाली फाइलें छीनने में व्यस्त हैं. ममता बनर्जी एक पूरी तरह से नाकामयाब नेता हैं.

Also Read: Bengal News: लक्ष्मी भंडार योजना पर भाजपा नेता की विवादित टिप्पणी, भड़की टीएमसी

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel