10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर में फंदे से लटकता मिला शख्स का शव, सुसाइड नोट में एनआरसी का किया उल्लेख

खड़दह थाना क्षेत्र के आगरपाड़ा के महाजातिनगर इलाके में मंगलवार को एक फ्लैट से एक व्यक्ति का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. घर से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि उनकी मौत के लिए एनआरसी जिम्मेवार है.

प्रतिनिधि, बैरकपुर

खड़दह थाना क्षेत्र के आगरपाड़ा के महाजातिनगर इलाके में मंगलवार को एक फ्लैट से एक व्यक्ति का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. घर से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि उनकी मौत के लिए एनआरसी जिम्मेवार है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम प्रदीप कर (57) है. महाजातिनगर इलाके में सुबह प्रदीप कर का शव उनके घर से फंदे से लटकता मिला. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से एक डायरी मिली, जिसमें लिखा था ‘मेरी मौत के लिए एनआरसी जिम्मेवार.’ घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. खड़दह थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मौके पर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त (सीपी) मुरलीधर शर्मा पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने मृतक के परिजनों से बातचीत की. पुलिस आयुक्त ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें मृतक ने एनआरसी को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है. शुरुआती जांच और उनके परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों से बात करने के बाद पता चला है कि वह एनआरसी को लेकर बहुत उदास थे. वह पिछले कुछ समय से, खासकर सोमवार को एसआइआर (मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण) की घोषणा के बाद से काफी तनाव में थे. सोमवार रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में चले गये. उनके परिवार के सदस्य समझ नहीं पा रहे थे कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है. मंगलवार सुबह वह कमरे में फंदे से लटकते पाये गये. मृतक की बड़ी बहन ने दावा किया कि उनका भाई एनआरसी के कार्यान्वयन को लेकर चिंतित था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel