21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवती को शादी का झांसा देकर गहने व नकदी ठगने का आरोपी गिरफ्तार

आरोपी युवक पर पहले से धोखाधड़ी के आरोप हैं

आरोपी युवक पर पहले से धोखाधड़ी के आरोप हैं

कोलकाता. पहले शादी का वादा कर युवती से शारीरिक संबंध बनाये, फिर डेढ़ लाख रुपये के गहने व नकदी ठग लिये. ठगे जाने का अहसास होने पर पीड़िता ने पूर्व जादवपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक का नाम संदीपन गड़ाई है. पुलिस का दावा है कि आरोपी पर पहले भी ऐसे कई धोखाधड़ी के आरोप लग चुके हैं और उसके खिलाफ विधाननगर थाने में भी मामला दर्ज है. पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है. पीड़िता पूर्व जादवपुर इलाके की रहने वाली है. पुलिस सूत्रों के अनुसार करीब एक साल पहले पीड़िता और संदीपन के बीच संबंध बना था. आरोपी ने खुद को एक इवेंट मैनेजर बताकर भरोसा जीता. समय के साथ संबंध गहरे होते गये और दोनों साथ रहने लगे. आरोप है कि इसी दौरान संदीपन ने शादी का आश्वासन देकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाये और मौके-मौके पर उससे गहने व नकदी भी लेता रहा. हाल ही में दोनों के रिश्ते में दरार पड़ने पर पीड़िता ने आरोपी से अपने गहने और नकदी लौटाने की मांग की. लेकिन संदीपन ने कोई ध्यान नहीं दिया. कई बार कहने के बावजूद जब शिकायत का कोई समाधान नहीं हुआ, तब पीड़िता ने पूर्व जादवपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर मंगलवार की रात पुलिस ने संदीपन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel