21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मध्यमग्राम: स्कूल के सामने बम विस्फोट, युवक की मौत

उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम थाना अंतर्गत मध्यमग्राम हाइस्कूल के सामने रविवार देर रात बम विस्फोट में उत्तर प्रदेश (यूपी) के एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

घटनास्थल की घेराबंदी की गयी आइइडी विस्फोट का अनुमान

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से एकत्र किये नमूने

एनआइए ने भी शुरू की जांच

संवाददाता, बारासात उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम थाना अंतर्गत मध्यमग्राम हाइस्कूल के सामने रविवार देर रात बम विस्फोट में उत्तर प्रदेश (यूपी) के एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि विस्फोट रविवार देर रात 12 बजकर 57 मिनट पर मध्यमग्राम हाइस्कूल के मुख्य द्वार के सामने हुआ, जिसमें सच्चिदानंद मिश्रा (25) नाम के युवक की मौत हो गयी. बारासात पुलिस जिला के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले घायल युवक को बारासात मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक सर्जरी के बाद उसे कोलकाता के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार सुबह उसने अंतिम सांस ली. उन्होंने बताया कि युवक के बाएं हाथ, पेट और बाएं पैर के ऊपरी हिस्से में गंभीर चोटें आयी थीं. फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किये, जबकि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) की एक टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया और मामले की आवश्यक जांच की. अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक के पास एक काला बैग था, जिसमें विस्फोट हो गया.

उन्होंने बताया कि बैग के फटे हुए टुकड़े जब्त किये गये हैं. कुछ तार, दो मोबाइल फोन नंबर और दो आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी मिली. ये मोबाइल फोन नंबर उत्तर प्रदेश में उसके परिवार के सदस्यों के थे. पुलिस के अनुसार, मृतक के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि वह हरियाणा में कांच की एक फैक्टरी में काम करता था और काफी समय से उनके संपर्क में नहीं था.

पुलिस का कहना है कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं कि क्या वह किसी ऐसे गिरोह का हिस्सा था, जिसने कोई आतंकवादी हमला करने की योजना बनायी थी ? पश्चिम बंगाल में उसके आने की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही हैं. बारासात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आतिश विश्वास ने बताया कि विस्फोट की प्रकृति अभी स्पष्ट नहीं है. फॉरेंसिक टीम के दौरे के पश्चात घटनास्थल से नमूने संग्रहित कर जांच के बाद ही पता चल पायेगा. इस बीच, एनआइए ने भी मामले क जांच शुरू की है और अस्पताल के साथ घटनास्थल का दौरा भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel