23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली

घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया, पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.

कोलकाता. जादवपुर थानाक्षेत्र के विजयगढ़ इलाके में एक सनसनीखेज घटना हुई है. यहां एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका द्वारा शादी का प्रस्ताव ठुकराये जाने पर गुस्से में आकर उस पर गोली चला दी. यह घटना सोमवार शाम की है. जिसमें सौभाग्यवश युवती बाल-बाल बच गयी और कोई घायल नहीं हुआ. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया, पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, युवती पहले बेंगलुरु में नौकरी करती थी, जहां उसका इस युवक के साथ प्रेम संबंध था, लेकिन बेंगलुरु में रहते हुए दोनों के बीच तनाव बढ़ गया और उनके रिश्ते में दरार आ गयी. इस दौरान युवक ने युवती पर हमला भी किया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गयी थी. इसके बाद से युवक उसका पीछा करता रहा, जिससे डरकर युवती ने बेंगलुरु में नौकरी छोड़ दी और कोलकाता आकर नयी नौकरी शुरू की. सोमवार को आरोपी युवक ने विजयगढ़ में युवती का पीछा किया और उसे जबरन एक गली में ले गया. वहां उसने युवती से फिर से प्रेम संबंध शुरू करने और शादी की बात कही. युवती ने स्पष्ट रूप से उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया. इसके बाद जब वह घर की ओर जाने लगी, तो गुस्से में आकर युवक ने अपनी जेब से रिवॉल्वर निकाला, पहले उसे डराया फिर युवती पर गोली चला दी. सौभाग्य से गोली युवती को छूते हुए पास की दीवार में जा लगी.

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे. स्थिति बिगड़ती देख आरोपी युवक वहां से भाग निकला. पुलिस ने बताया कि युवक दक्षिण कोलकाता का निवासी है और उसकी पहचान कर ली गयी है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है और यह भी जांच कर रही है कि उसे रिवॉल्वर कहां से मिली.

इस घटना ने विजयगढ़ में दहशत फैल गयी है. स्थानीय लोग त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इधर, युवती इस घटना के बाद से सदमे में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel