23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यूटाउन सीए ब्लॉक मंडप में दिखेगी पौराणिक कथाओं की जीवंत झलक

इस बार दुर्गा पूजा में न्यूटाउन सीए ब्लॉक का पूजा पंडाल एक अनोखे कला-संगम का साक्षी बनेगा, जहां पौराणिक कथाएं पटचित्रों के जरिये जीवंत रूप में प्रस्तुत की जायेंगी.

कोलकाता. इस बार दुर्गा पूजा में न्यूटाउन सीए ब्लॉक का पूजा पंडाल एक अनोखे कला-संगम का साक्षी बनेगा, जहां पौराणिक कथाएं पटचित्रों के जरिये जीवंत रूप में प्रस्तुत की जायेंगी. इस भव्य पंडाल की थीम का निर्देशन देश की प्रसिद्ध पटचित्र कलाकार रेबा पाल ने किया है, जिनकी कला ने न केवल बंगाल बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनायी है.

82 वर्षीय कलाकार की जीवंत कृति: रेबा पाल, जो कृष्णानगर की निवासी हैं, पिछले 60 वर्षों से चित्रकारी कर रही हैं और आज भी अपने कार्य के प्रति समर्पित हैं. बर्तनों, कपड़ों और दीवारों पर पटचित्रों के माध्यम से पौराणिक कथाओं को चित्रित करने की उनकी अनूठी शैली इस पंडाल की मुख्य विशेषता होगी. पंडाल का प्रत्येक खंभा एक अलग कहानी कहेगा- रामायण, महाभारत, देवी महात्म्य और अन्य कथाएं पटचित्रों के माध्यम से जीवंत रूप में नजर आयेंगी.न्यूटाउन सीए ब्लॉक सार्वजनिक दुर्गोत्सव कमेटी के अध्यक्ष सुभाष भट्टाचार्य ने बताया कि यह पूजा का आठवां वर्ष है और इस बार पंडाल को एक कला-केंद्रित श्रद्धांजलि के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. पूजा की थीम तैयार करने वाले कलाकार प्रबीर साहा ने रेबा पाल को सच्ची दशभुजा मानते हुए उनके सम्मान में एक विजय गीत भी रचा है, जो पंडाल की आत्मा को दर्शाता है.

नौ महीने की मेहनत और भव्य प्रस्तुति : रेबा पाल के निर्देशन में इस पंडाल की तैयारी नौ महीने पहले शुरू हो चुकी थी. उनकी प्रेरणा और निर्देशन में इस बार का मंडप न केवल भव्य होगा, बल्कि भावनात्मक रूप से भी दर्शकों को जोड़ने में सक्षम रहेगा. विशेष रूप से देवी दुर्गा की प्रतिमा को दीवार से प्रवेश करती हुई शैली में प्रस्तुत किया गया है, जो दर्शनार्थियों को चौंकाने और मंत्रमुग्ध कर देगी. इस पंडाल में एक कलाकार द्वारा दूसरे कलाकार को दी गयी श्रद्धांजलि की अद्वितीय मिसाल देखने को मिलेगी.

यह सिर्फ पूजा नहीं, बल्कि कला, परंपरा और श्रद्धा का जीवंत कोलाज बन चुका है, जो दर्शकों को पौराणिक कथाओं की गहराई और बंगाल की लोककला की महानता से परिचित करायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel