कोलकाता
. बांग्लादेश में जारी हिंसा और अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे अत्याचार की घटनाओं को लेकर प्रदेश भाजपा ने वृहद आंदोलन करने की घोषणा की है. इसी क्रम में सोमवार को भाजपा नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश में दीपूचंद्र दास की हत्या के विरोध में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन किया. शुभेंदु अधिकारी ने निजाम पैलेस से बेकबागन तक रैली का नेतृत्व किया, जहां लगभग 2,000 लोग एकत्र हुए तथा पड़ोसी देश में हुई हत्या की बर्बर घटना की निंदा की और प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हम दास की हत्या में संलिप्त सभी लोगों के लिए कड़ी सजा चाहते हैं. हम चाहते हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हमले तुरंत बंद हों. अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश में अगर हिंदुओं पर हमले बंद नहीं हुए, तो हम 26 दिसंबर को 10,000 लोगों के साथ बांग्लादेशी उप उच्चायोग पर फिर से आयेंगे.भाजपा नेता ने कहा कि इस हत्या के विरोध में 24 दिसंबर को हिंदू संगठन पूरे प्रदेश में कुछ समय के लिये सड़क जाम करेंगे. प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनूस का पुतला भी फूंका.
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश के माइमेनसिंह जिले में गुरुवार रात एक हिंदू युवक जिसका नाम दीपू चंद्र दास (उम्र 27 साल) को भीड़ ने बुरी तरह पीटा और फिर जिंदा आग लगा दी. इसके बाद से पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में इस घटना को लेकर लोगों में भारी रोष है और इसका विरोध किया जा रहा है. इस घटना के खिलाफ सोमवार को महानगर स्थित बांग्लादेश हाई कमीशन कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि दीपू दास को जिंदा जला दिया गया, हम उन्हें यहां (बांग्लादेश हाई कमीशन) को बैठने नहीं देंगे. उन्हें इसे बंद करना होगा. अधिकारी ने आगे कहा कि इस घटना के खिलाफ आगामी 24 दिसंबर को बांग्लादेश सीमा पर एक घंटे का बंद बुलाया जायेगा और 26 दिसंबर को हम यहां फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगे. शुभेंदु अधिकारी ने आगे बांग्लादेशी सरकार को चेतावनी दी कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को नजरअंदाज नहीं किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

