6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यभर में भाजपा कार्यकर्ताओं को किया जा रहा प्रताड़ित, दर्ज किये गये झूठे मामले

भाजपा नेता व राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य की पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है और उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किये जा रहे हैं.

कोलकाता.

भाजपा नेता व राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य की पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है और उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किये जा रहे हैं. शुभेंदु अधिकारी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र नंदीग्राम में भाजपा के एक कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के कथित उत्पीड़न में शामिल लोगों को तृणमूल कांग्रेस संरक्षण दे रही है.

यह रैली भाजपा मंडल अध्यक्ष के भाई की गिरफ्तारी और स्थानीय पुलिस द्वारा उनके परिजनों के कथित उत्पीड़न के विरोध में आयोजित की गयी. शुभेंदु अधिकारी इससे पहले नंदीग्राम थाना भी गये थे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधिकारियों से तीखी बहस की थी.

उन्होंने पुलिस कार्रवाई को भाजपा समर्थकों के खिलाफ लक्षित कदम करार दिया था.

गौरतलब है कि नंदीग्राम बस अड्डे से शुरू होकर जानकीनाथ मंदिर पर समाप्त हुए विरोध मार्च में महिला कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक शामिल हुए. भाजपा विधायक ने कहा कि पांच जनवरी को अदालत का अवकाश समाप्त होने के बाद हम अपने कार्यकर्ता की रिहाई के लिए उसका दरवाजा खटखटायेंगे. उन्होंने दावा किया कि वह हिंदुओं को ममता बनर्जी सरकार की दया पर नहीं छोड़ेंगे. श्री अधिकारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं और हिंदुओं का उत्पीड़न मुसलमान नहीं कर रहे हैं, बल्कि शराब पीने, जुआ खेलने और अन्य असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोग कर रहे हैं. ये लोग सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थक हैं और अत्याचारों के लिए जिम्मेदार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel