संवाददाता, कोलकाता
वियतनाम की सैर कराने के नाम पर एक व्यक्ति से किस्तों में मोटी रकम ठगने का आरोप श्यामपुकुर थानाक्षेत्र में स्थित एक ट्रेवल एजेंट पर लगा है. पीड़ित व्यक्ति अनुपम घोष (39) ने इसकी शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस के मुताबिक शिकायत में उसने बताया कि उन्होंने विदेश में सैर करने का प्लान तैयार किया था. इसके बाद वह श्यामपुकुर इलाके में स्थित उक्त ट्रैवल एजेंट के पास यह जानकारी लेने गया कि वह किस देश में जा सकते हैं.
पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ट्रैवल एजेंट ने वियतनाम जाने की सलाह दी. इस दौरान वियतनाम की कुछ पर्यटन स्थलों की रोचक तस्वीरें भी उन्हें दिखायी, जिसके बाद उसने वियतनाम जाने का फैसला किया. पीड़ित अनुपम का आरोप है कि इसके बाद फ्लाइट का टिकट खरीदने के साथ अन्य खर्चे के लिए उसने ट्रेवल एजेंट को कुल एक लाख रुपये चार किश्तों में दिये.
आरोप है कि इसके बाद उसे फ्लाइट का फर्जी टिकट दिया गया. यही नहीं, आरोपी ट्रैवल एजेंट ने उसे वियतनाम ले जाने से जुड़ी अन्य कोई जानकारी नहीं दी. जिसके बाद उसने रुपये वापस मांगा तो रुपये भी वापस नहीं मिला. इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद उसने इसकी शिकायत श्यामपुकुर थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

