कल्याणी. हैदराबाद से अपने घर लौट रहे एक प्रवासी मजदूर की ट्रेन से जलंगी नदी में गिरने से मौत हो गयी. यह हृदयविदारक घटना शुक्रवार को नदिया जिले के कृष्णानगर इलाके में हुई, जब मजदूर ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ा था. मृतक की पहचान मुर्शिदाबाद निवासी कमल हसन के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, कमल एक महीने पहले काम के सिलसिले में हैदराबाद गया था और शुक्रवार को सियालदह-लालगोला लोकल ट्रेन से घर लौट रहा था. कृष्णानगर कोतवाली थाना क्षेत्र के जलंगी पुल पार करते समय वह ट्रेन के दरवाजे से फिसल कर नदी में गिर गया. उसके साथ यात्रा कर रहे दोस्तों ने तुरंत परिवार को और पुलिस को सूचना दी. कृष्णानगर कोतवाली थाना पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन दो दिनों तक उसका कुछ पता नहीं चला. रविवार सुबह करीब 10 बजे, धुबुलिया थाना पुलिस ने जलंगी नदी से कमल का शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

