10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता फिल्म फेस्टिवल छह से, सीएम करेंगी उद्घाटन

31वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल छह नवंबर से शुरू होगा. इस दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महानगर के धनधान्य स्टेडियम में फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगी.

13 नवंबर तक चलेगा फिल्म महोत्सव, डोना गांगुली प्रस्तुत करेंगी विशेष कार्यक्रम

संवाददाता, कोलकाता

31वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल छह नवंबर से शुरू होगा. इस दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महानगर के धनधान्य स्टेडियम में फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगी. जो 6 से 13 नवंबर तक चलेगा. यह जानकारी राज्य के युवा कल्याण व खेल मंत्री अरूप विश्वास ने दी. उन्होंने मंगलवार को रवींद्र सदन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. यहां आयोजित प्रेस मीट में अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी, राज्य के मंत्री इंद्रनील सेन, हरनाथ चक्रवर्ती, शांतनु बसु, अभिनेत्री कोयल मलिक, तृणमूल सांसद व अभिनेत्री जून मालिया और कई अन्य मौजूद थे. इस साल परमब्रत चटर्जी और जून महोत्सव के मेजबान होंगे. संवाददाता सम्मेलन में मंत्री अरूप विश्वास ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगी. हर साल की तरह इस साल भी नृत्यांगना और इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की पत्नी डोना गंगोपाध्याय एक विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. उद्घाटन फिल्म, अजय कर द्वारा निर्देशित और उत्तम-सुचित्रा अभिनीत 1961 की फिल्म ””सप्तपदी”” होगी. इस वर्ष के फिल्म महोत्सव में भारत सहित 39 देशों से चुनी गयीं 215 फिल्में दिखायी जायेंगी. इनमें 185 फिल्में और 30 लघु फिल्में शामिल हैं. मंत्री श्री विश्वास ने बताया कि इस वर्ष 18 भारतीय भाषाओं और 30 विदेशी भाषाओं की फिल्में दिखायी जायेंगी. इनमें कोंकणी, बोरो, तुलु, संथाली सहित विभिन्न भाषाओं की फिल्में दिखायी जायेंगी. मौके पर उपस्थित मंत्री इंद्रनील सेन ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में कई फिल्म प्रतियोगिताएं होंगी. हर साल की तरह इस बार भी ””सिने अड्डा”” का आयोजन किया जायेगा, जिसका नाम राज्य की मुख्यमंत्री ने ””गाने गाने सिनेमा”” रखा है. इस वर्ष के कोलकाता फिल्म महोत्सव में किसे विशेष सम्मान दिया जायेगा? इस संबंध में अभिनेत्री कोयल ने बताया कि इस वर्ष ऋत्विक घटक, गुरुदत्त, संतोष दत्त, राज खोसला, सलिल चौधरी, रिचर्ड बर्टन की शताब्दी मनायी जायेगी. वहीं श्याम बेनेगल, डेविड लिंच, अरुण राय, राजा मित्रा और शशि आनंद को विशेष सम्मान दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि रमेश सिप्पी की फिल्म शोले की 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर विशेष कार्यक्रम भी रखा गया है.

15 समकालीन विदेशी फिल्मों का होगा पहला प्रदर्शन :

इस महोत्सव में 15 समकालीन विदेशी फिल्मों का पहला प्रदर्शन होगा. निर्देशक ऋत्विक घटक की कई फिल्में उनके शताब्दी समारोह के अवसर पर प्रदर्शित की जायेंगी. इनमें ””अयांत्रिक””, ””मेघे ढाका तारा””, ””बारी ते पालये””, ””कोमल गांधार”” और ””तितास एकटी नदीर नाम”” शामिल हैं. वहीं फिल्म महोत्सव के तहत 20 जगहों पर फिल्में दिखायी जायेंगी. इनमें नंदन वन-टू, स्टार थिएटर, अजंता, मेनका हॉल शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel