19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सियालदह फ्लाईओवर की मरम्मत करेगा केएमडीए

सियालदह स्थित विद्यापति सेतु की मरम्मत जल्द ही शुरू की जायेगी. कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) इस कार्य को करेगा.

त्योहारी सीजन के बाद शुरू होगा मरम्मत कार्य

लगभग 45 साल पहले फ्लाईओवर का हुआ था निर्माण

कोलकाता. सियालदह स्थित विद्यापति सेतु की मरम्मत जल्द ही शुरू की जायेगी. कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) इस कार्य को करेगा. इस कार्य को शुरू करने के लिए केएमडीए की ओर से सारी तैयारी कर ली गयी है, पर इस कार्य को शुरू करने से पहले फ्लाइओवर के नीचे स्थित शिशिर मार्केट की दुकानों को स्थानांतरित किये जाने की जरूरत है. इस संबंध में केएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि हमने दुकानों को स्थानांतरित करने की योजना पहले ही बना ली है. कुल पांच चरणों में फ्लाइओवर की मरम्मत की जायेगी. ऐसे में कोलकाता नगर निगम और स्थानीय पार्षद की मदद से दुकानों को स्थानांतरित करने की योजना पर कार्य जारी है. पास के एक स्थान पर दुकानों को अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया जायेगा. प्रत्येक चरण में 60-70 दुकानें स्थानांतरित की जायेगी.

1979-80 में निर्मित इस फ्लाईओवर की मरम्मत की तत्काल आवश्यकता है. फ्लाइओवर का एक हिस्सा अब काफी कमजोर हो चुका है. पिछले साल एक हिस्सा धंस गया था. हालांकि, किसी को नुकसान नहीं पहुंचा था. केएमसी और केएमडीए के संयुक्त निरीक्षण में पुल के अधिकांश खंभों में टूट-फूट पायी गयी और अधिकतर खंभों को मजबूत करने का सुझाव दिया गया. क्योंकि ये खंभे पुल की नींव के लिए जिम्मेदार हैं. केएमडीए के एक इंजीनियर ने कहा- पुल के नीचे बाजार इस तरह से बसा है कि ज्यादातर खंभों तक पहुंचना मुश्किल है. वहीं मार्केट काफी बड़ा है कि इसलिए सभी दुकानों को एक साथ स्थानांतरित नहीं किया जा सकता, इसलिए चरणबद्ध तरीके से स्थानांतरण किया जायेगा, इसलिए पांच चरणों में कार्य को पूरा किया जायेगा. दो से तीन महीने के भीतर फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य संपन्न होगा. उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन के तुरंत बाद मरम्मत कार्य को शुरू करने की योजना है. वहीं मरम्मत कार्य के बाद दुकानों को व्यवस्थित तरीके से लगाया जायेगा, ताकि भविष्य में पुल के स्वास्थ्य सर्वेक्षण के लिए खंभों तक आसानी से पहुंचा जा सके.

दुकानदारों का एक वर्ग अभी भी अस्थायी रूप से स्थानांतरित होने और मरम्मत कार्य की अनुमति देने के लिए अनिच्छुक है. ऐसे में यदि आवश्यकता हुई तो कोलकाता के मेयर और केएमडीए के चेयरमैन फिरहाद हकीम दुकानदारों से व्यक्तिगत रूप से बात भी करेंगे.

और पुनरुद्धार कार्य के लिए उन्हें स्थानांतरित होने के लिए राजी करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel