प्रतिनिधि, खड़गपुर
पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दांतन थाना के कृष्णपुर इलाके में अचानक तेज हवा चलने और उसकी चपेट में आने से कई पेड़ उखड़ गये. इससे इलाके में दहशत फैल गयी. मालूम हो कि इलाके में तेज बारिश भी हो रही थी. तेज हवा के दौरान कुछ पेड़ मकानों पर भी गिर गये, जिससे कुछ मकान क्षतिग्रस्त भी हुए हैं. कुछ देर के लिए इलाके में मिनी टॉरनेडो (चक्रवाती तूफान) जैसे हालात उत्पन्न हो गये.
हालांकि कुछ ही देर में तेज हवाएं का चलना बंद हो गया. इस दौरान किसी के भी जख्मी होने की जानकारी नहीं मिली. स्थानीय पंचायत प्रशासन की ओर से राहत कार्य किये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

