संवाददाता, कोलकाता
महानगर के कसबा थाना क्षेत्र के तालबागान इलाके में वसूली के इरादे से आये बदमाशों ने बमबाजी और पिस्तौल तानकर धमकाने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों पवन तिवारी, करण तिवारी और गुड्डू सिंह को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का सरगना अब भी फरार है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक निजी कंपनी ने हाल ही में इलाके में निर्माण कार्य शुरू किया था. कंपनी प्रबंधन का आरोप है कि शुरुआत से ही एक स्थानीय सिंडिकेट द्वारा मोटी रकम की मांग की जा रही थी. रकम न मिलने पर निर्माण रोकने की धमकी दी गयी. शुक्रवार को आरोपियों ने कंपनी साइट पर पहुंचकर मैनेजर से जबरन वसूली की कोशिश की. विरोध करने पर उन्होंने पिस्तौल उसकी छाती पर तान दी और गाली-गलौज की. दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने सड़क पर दो बम फेंके. इनमें से एक बम फट गया, जबकि दूसरा निष्क्रिय रहा. बम धमाके से अफरातफरी मच गयी. मैनेजर वहां से भागने लगा, लेकिन अपराधियों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया और पिस्तौल से मारपीट की. उसे जान से मारने की धमकी भी दी गयी.
घटना की शिकायत कसबा थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस ने मौके से एक निष्क्रिय बम और छर्रे बरामद किये हैं. अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने वसूली में शामिल होने की बात स्वीकार की है. फिलहाल फरार सरगना की तलाश तेज कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

