21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रानीगंज के कल्याण बने नीट यूजी टॉपर, एनटीए ने गलती सुधारी

रानीगंज कोयलांचल के कल्याण चट्टोपाध्याय इस वर्ष की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) के टॉपर घोषित हुए हैं.

प्रतिनिधि, रानीगंज

रानीगंज कोयलांचल के कल्याण चट्टोपाध्याय इस वर्ष की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) के टॉपर घोषित हुए हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से चट्टोपाध्याय परिवार को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें छात्र की उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए सूचित किया गया है कि कल्याण से 30 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 31 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वर्चुअली जुड़ कर बात करेंगे. पत्र में कल्याण को नेशनल टॉपर बताया गया है.

इस सूचना के बाद सोमवार शाम को जेके कोलियरी के न्यू माइन्स स्थित कल्याण के घर पर बधाइयों का तांता लग गया. भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी कल्याण के घर पहुंचे और बेटे की उपलब्धि पर माता-पिता को बधाई दी और उनका मुंह मीठा कराया. कहा कि कल्याण की यह उपलब्धि रानीगंज कोयलांचल के लिए गर्व का विषय है.

छात्र के पिता भैरव चट्टोपाध्याय ने फोन पर बताया कि कल्याण 14 जून को नीट यूजी का रिजल्ट आने के बाद अपने रैंक से संतुष्ट नहीं हुआ. उसने रिव्यू (समीक्षा) के लिए अर्जी डाली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) इस परीक्षा का आयोजक है. काउंसिलिंग शुरू होने से पहले रिव्यू के बाद एनटीए ने अपनी गलती मानी और कल्याण को टॉपर घोषित किया. उसे पहले रैंक दिया गया. गौरतलब है कि 14 जून को नीट यूजी के परिणाम में राजस्थान के महेश कुमार को टॉपर घोषित किया गया था. कल्याण के पिता भैरव चटर्जी ने बताया कि काउंसिलिंग में भाग लेकर उनके बेटे ने एम्स, दिल्ली में दाखिला ले दिया है.

कल्याण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता इसीएल कर्मी भैरव चट्टोपाध्याय, माता रिंकू चट्टोपाध्याय और अपने शिक्षकों को दिया. बताया कि वह रोजाना सात-आठ घंटे पढ़ाई करता था. यकीन था कि उसे अच्छी रैंक आयेगी, लेकिन पूरे देश में पहला स्थान पाकर उन्हें बेहद खुशी हुई. उन्होंने अन्य छात्रों को सलाह दी कि वे लगातार व नियमित रूप से मेहनत करें, टेस्ट परीक्षाओं के लिए खुद को तैयार रखें, और जो भी पढ़ें उसे पूरी एकाग्रता के साथ पढ़ें. कल्याण ने अपनी आगे की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि न्यूरोसर्जन बनना चाहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel