कोलकाता. इस बार दुर्गापूजा में अगर आप दीघा स्थित जगन्नाथ धाम मंदिर के दर्शन नहीं कर पाये हैं, तो निराश न हों. 3/1, बेलियाघाटा पल्ली उन्नयन समिति के पूजा पंडाल में आपको दीघा के जगन्नाथ मंदिर की भव्य झलक देखने को मिलेगी. समिति की पूजा इस वर्ष 57वें वर्ष में प्रवेश कर रही है और इस खास मौके पर उन्होंने मंदिर को ही अपनी पूजा थीम बनाया है.कुछ माह पूर्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दीघा में उद्घाटित इस नये जगन्नाथ मंदिर ने बंगाल के आध्यात्मिक और पर्यटन मानचित्र में विशेष स्थान बना लिया है. लेकिन अब तक कई लोग वहां नहीं जा सके हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए बेलियाघाटा पल्ली उन्नयन समिति ने इस साल की पूजा के लिए दीघा जगन्नाथ धाम की प्रतिकृति तैयार करने का निर्णय लिया.सचिव शुभाजीत पाल और राजू सेन ने बताया कि यह थीम लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगी. मंदिर की सजावट और पंडाल की भव्यता को देखकर ऐसा महसूस होगा मानो श्रद्धालु सचमुच दीघा के मंदिर में खड़े हों. पंडाल की थीम पर महीनों से चल रहा काम बेलियाघाटा के इस प्रसिद्ध पूजा पंडाल की थीम पर महीनों से काम चल रहा है. पंडाल निर्माण, सजावट, मूर्ति स्थापना और रोशनी की योजना ऐसी बनायी जा रही है जिससे दीघा जगन्नाथ धाम की भव्यता पूरी तरह जीवंत हो उठे. स्थानीय लोगों के लिए विशेष अवसर समिति ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा भेजा गया जगन्नाथ धाम का प्रसाद पहले ही कई घरों तक पहुंच चुका है, लेकिन मंदिर देखने की इच्छा अधूरी रह गयी थी. अब यही मंदिर उनके पड़ोस में होगा, जिसे हर वर्ग के लोग नजदीक से देख सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

