कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर सौरभ गांगुली का समर्थन करते हुए कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान को अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) का अध्यक्ष बन जाना चाहिए था. सुश्री बनर्जी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि ‘उन्हें रोकना इतना आसान नहीं है.’ उन्होंने कहा: हम हमेशा चाहते थे कि गांगुली लंबे समय तक भारत के कप्तान बने रहें. एक और बात जो मुझे कहनी चाहिए, अगर मैं यह कहूं तो गांगुली को बुरा लग सकता है, लेकिन मैं थोड़ी मुखर हूं और हमेशा कड़वा सच बोलती हूं, मैं इसे कभी नहीं बदल पायी. सुश्री बनर्जी ने कहा: आज आइसीसी अध्यक्ष किसको होना चाहिए था? कोई और नहीं, बल्कि सौरभ गांगुली को. भले ही वह अभी आइसीसी अध्यक्ष नहीं बने हों, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि एक दिन वह जरूर बनेंगे. उन्हें रोकना इतना आसान नहीं है. गौरतब है कि अभी आइसीसी के अध्यक्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

