कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार शाम फुरफुराशरीफ की यात्रा पर थीं. आइएसएफ विधायक नौशाद सिद्दिकी ने ममता बनर्जी के फुरफुराशरीफ दौरे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने इससे पहले भी कई बार फुरफुराशरीफ का दौरा किया है, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनका तीसरा दौरा है. हम उनका स्वागत करते हैं. फुरफुराशरीफ में हर जाति और समुदाय के लोग आते हैं. राजनीति के दृष्टिकोण से यह जरूरी है कि टीएमसी और भाजपा दोनों ही हिंदू-मुसलमान मतों का विभाजन करना चाहते हैं. दोनों पार्टियों का इरादा मुस्लिम और हिंदू वोटों को एक अलग-अलग खांचे में रखने का है, जिससे उन्हें आगामी चुनावों में लाभ हो. उन्होंने कहा कि राजनीति में सभी नेता अपने चुनावी फायदे के लिए ऐसे धार्मिक आयोजनों में शामिल होते हैं, लेकिन यह समझने की जरूरत है कि सच्ची प्राथमिकताएं क्या हैं, जैसे कि अस्पतालों और सार्वजनिक परिवहन की स्थिति. उन्होंने आगे कहा कि हमारा फोकस हमेशा विकास कार्यों पर होना चाहिए, न कि केवल धार्मिक मुद्दों पर. अस्पताल, ट्रांसपोर्ट और शिक्षा जैसे बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

