कोलकाता.
राज्य के पंचायत विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लार बाड़ी परियोजना का क्रियान्वयन व इसकी समीक्षा का काम काफी धीमी गति से हो रहा है. बताया गया है कि फरवरी तक अधिकारियों ने केवल 313,000 लाभार्थियों के पास जाकर उनकी गतिविधियों की जांच की है. पंचायत विभाग की रिपोर्ट में इसी बात पर चिंता व्यक्त की गयी है.गौरतलब है कि ब्लॉक और ग्राम पंचायत अधिकारियों को कार्य की प्रगति की नियमित निगरानी करने का काम सौंपा गया है. बताया गया है कि 25 फरवरी तक राज्य के 21 जिलों में 2,80,215 मकानों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. लेकिन इसमें से मात्र 50,443 मकानों का निर्माण नींव से लेकर छत की ढलाई तक पूरा हुआ है. दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और मुर्शिदाबाद में निर्माण कार्य सबसे धीमी गति से चल रहा है.पंचायत विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि झाड़ग्राम, पूर्व बर्दवान, नदिया और कूचबिहार में कार्य की प्रगति तुलनात्मक रूप से काफी बेहतर है. जिला पंचायत कार्यालयों को बांग्लार बाड़ी परियोजना पर काम में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं. राज्य के ग्रामीण लोगों को ”बांग्लार बाड़ी” परियोजना के तहत धनराशि की पहली किस्त वितरित हुए दो महीने से अधिक समय बीत चुका है. लेकिन बताया गया कि 12 लाख घरों में से लगभग 887,000 घरों पर निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है. राज्य पंचायत विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चार जिलों में 12 लाख चयनित लाभार्थियों में से 2,286 लोगों को अभी तक पहली किस्त नहीं मिली है. उनके आवेदन की प्रशासनिक समीक्षा प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है. ये जिले हैं कूचबिहार, उत्तर 24 परगना, हुगली और मुर्शिदाबाद.
परियोजना के कार्यान्वयन के लिए एसओपी तैयार
राज्य सरकार ने बांग्लार बाड़ी परियोजना के कार्यान्वयन के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की है. एसओपी में कहा गया है कि सरकारी अधिकारियों को निर्माण कार्य की निगरानी और सभी प्रकार का सहयोग प्रदान करने पर विशेष ध्यान देना होगा. ब्लॉक और ग्राम पंचायत अधिकारियों को इस आवास के निर्माण कार्य का महीने में कम से कम एक बार निरीक्षण करने को कहा गया है. दक्षिण 24 परगना जिले में सबसे अधिक गरीब लोगों को बांग्लार बाड़ी परियोजना के तहत पहली किस्त प्रदान की गयी है. यह संख्या एक लाख 63 हजार 930 है और इनमें से मात्र 4,527 घरों का निर्माण कार्य शुरू हुआ है. वहीं, उत्तर 24 परगना के 82,128 लाभान्वित परिवार में से 3,627 घरों का निर्माण शुरू हुआ है. वहीं, मुर्शिदाबाद में 77,597 लाभार्थी परिवार में से केवल 4,226 परिवारों ने ही निर्माण कार्य शुरू किया है.
राज्य के इन जिलों में बेहतर है कार्य की प्रगति
पंचायत अधिकारियों का मानना है कि झाड़ग्राम, पूर्व बर्दवान, नदिया और कूचबिहार में कार्य की प्रगति तुलनात्मक रूप से काफी बेहतर है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि झाड़ग्राम में 21,293 गरीब परिवारों को इस परियोजना के तहत राशि प्रदान की गयी है और दो महीने में इस जिले में 13,288 लाभार्थियों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. पूर्व बर्दवान में 79,450 उपभोक्ताओं में से 43,385, नदिया में 46,467 परिवारों में से 22,656 व कूचबिहार में 1,13,741 में से 45,872 ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. नदिया में 9,623 उपभोक्ताओं ने सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए छत की ढलाई स्तर तक अपने मकानों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है