21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-नेपाल सीमा पार लेनदेन हुआ आसान

यूपीआइ की सीमा पार स्वीकृति के साथ विदेशों में भुगतान निर्बाध और कैशलेस हो गया है.

कोलकाता. हाल के वर्षों में डिजिटल भुगतान ने भारत के वित्तीय परिदृश्य को बदल दिया है. यूपीआइ के उदय ने इस बदलाव को बढ़ावा दिया है, जिससे लाखों लोगों के लिए भुगतान करना अब बहुत सरल हो गया है. अब यूपीआइ के नेपाल और भूटान में विस्तार के साथ, निर्बाध डिजिटल लेन-देन सीमा पार यात्रा को बढ़ाने के लिए भी तैयार है. यूपीआइ की सीमा पार स्वीकृति के साथ विदेशों में भुगतान निर्बाध और कैशलेस हो गया है. यह नकदी ले जाने के जोखिम को कम करता है और सुरक्षित लेन-देन की सुविधा प्रदान करता है.

भारतीय यात्री नेपाल के मोबाइल भुगतान नेटवर्क फोनपे से जुड़े व्यापारियों और भूटान में रॉयल मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ भूटान (आरएमए) से जुड़े व्यापारियों को भुगतान करने के लिए भीम, गूगल पे, फोनपे, पेटीएम जैसे अपने मौजूदा यूपीआई ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. एनपीसीआइ की अंतरराष्ट्रीय शाखा एनपीसीआइ इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने श्रीलंका, मॉरीशस, फ्रांस (चुनिंदा व्यापारी), यूएई और सिंगापुर सहित सात देशों में यूपीआइ स्वीकृति को सक्षम किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें