कोलकाता. बुधवार को राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ‘नवयुग ऐट 75’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर राजभवन में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन किया गया. अपने संबोधन में राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे सिविल सेवक हैं, जो देश की जनता से जो वादा करते हैं, वह पूरा करते हैं. आर्थिक विकास को ध्यान में रखकर जो योजनाओं का प्रारूप तैयार करते हैं, या घोषणा करते हैं, उसको क्रियान्वित करने में वह सफल होते हैं. जो पूरा कर सकें, वही वादा जनता से करना चाहिए और श्री मोदी में वह काबीलियत है कि वह जो देश की जनता से वादा करते हैं, उसे पूरा करके दिखाते हैं. उनके नेतृत्व, कुशलता व दूरदर्शिता से भारत को विश्व पटल पर नयी पहचान मिल रही है. राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की 75वीं जयंती के उपलक्ष्य में उन दस व्यक्तियों को ‘राज्यपाल उत्कृष्टता पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया, जिनके कार्य शिक्षा, कला, समाज सेवा और खेल जगत में समर्पण, करुणा, नवाचार और उत्कृष्टता का प्रतीक हैं. इसमें शिक्षा में अग्रणी बीडी मेमोरियल जूनियर स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ सुमन सूद को राज्यपाल उत्कृष्टता पुरस्कार दिया गया. इनके अलावा गौड़ीय नृत्य की प्रतिपादक डॉ महुआ मुखर्जी, संगीतकार पंडित प्रद्युत मुखर्जी, रंगमंचकर्मी सुष्मिता उरांग सहित 10 विशिष्ट व्यक्तियों को राज्यपाल उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

