कोलकाता.
गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात पार्क स्ट्रीट और एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशनों के बीच सुरंग की पटरियों पर एक युवक का शव मिला. मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बतायी जा रही है. जानकारी मिलते ही आरपीएफ और न्यू मार्केट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. अचेतावस्था में मिले युवक को सुबह करीब सात बजे कलकत्ता मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक के दाहिने हाथ की कलाई पर जलने का निशान मिला है. अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (ईएमओ) ने शुरुआती जांच में मौत का कारण करंट लगना (इलेक्ट्रोक्यूशन) बताया है. मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी. पुलिस युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है और यह पता लगाने के लिए संबंधित मेट्रो स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है कि वह सुरंग तक कैसे पहुंचा. इस मामले में न्यू मार्केट थाने में अस्वाभाविक मृत्यु का केस दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

