एसआइआर के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने बनगांव में की जनसभा बनगांव. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के विरोध में उत्तर 24 परगना के बनगांव के त्रिकोण पार्क में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा बंगाल में उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश करेगी, तो वह पूरे भारत में उसकी नींव हिला देंगी. उन्होंने कहा : जख्मी बाघ जिंदा बाघ से ज्यादा खतरनाक होता है। एसआइआर के कारण बिहार के नतीजे आये अलग उन्होंने आरोप लगाया कि एसआइआर के कारण ही बिहार चुनाव के अलग नतीजे आये, क्योंकि विपक्ष वहां भाजपा के खेल को भांप नहीं सका. तृणमूल सुप्रीमो ने सवाल किया कि कि 2026 के बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले दो महीने के भीतर जबरदस्ती यह कवायद क्यों की जा रही है. उन्होंने कहा कि मसौदा सूची निर्वाचन आयोग व भाजपा द्वारा पैदा की गयी भयावह स्थिति को दर्शायेगी. उन्होंने बताया कि पिछली बार 2002 में पुनरीक्षण प्रक्रिया में लगभग तीन साल लगे थे. मतुआ महासंघ पर भ्रामक प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप ममता बनर्जी ने मतुआ आबादी वाले क्षेत्र में भाजपा से जुड़े संगठनों पर ”भ्रामक प्रमाण पत्र” जारी करने का आरोप लगाया, जो वास्तव में आवेदकों को बांग्लादेशी के रूप में दिखायेगा. उन्होंने कहा : वे आपको धोखा दे रहे हैं. नवंबर-दिसंबर 2025 के प्रमाणपत्र में लिखा है कि आप 2002 तक बांग्लादेश में रहे थे. यह बहुत बड़ा छल है. उन्होंने दोहराया कि सीएए के तहत, विदेशी के रूप में चिह्नित किसी भी व्यक्ति को मतदाता सूची से तुरंत हटा दिया जायेगा. बांग्ला बोलने से कोई बांग्लादेशी कैसे हो सकता है उन्होंने कहा : सिर्फ कोई बांग्ला बोलता है, तो वह बांग्लादेशी कैसे हो सकता है? मुझे बांग्लादेश से प्यार है क्योंकि हमारी भाषा एक ही है. अगर मैं बीरभूम में पैदा नहीं हुई होती, तो मुझे भी बांग्लादेशी कहते. हेलीकॉप्टर यात्रा रद्द होने के पीछे राजनीतिक साजिश मुख्यमंत्री ने उनकी हेलीकॉप्टर यात्रा रद्द करने के पीछे भाजपा का हाथ बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा बनगांव के लिए उनकी हेलीकॉप्टर यात्रा रद्द करने की साजिश में शामिल है. उन्होंने विपक्षी दल को चेतावनी दी कि वह उनके साथ खेलने की कोशिश न करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

