कहा- मैंने ब्लूप्रिंट तैयार किया, धन की व्यवस्था की
संवाददाता, कोलकाता.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को महानगर में तीन नयी मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन किये जाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने दावा किया कि इन परियोजनाओं की योजना और स्वीकृति उनके रेल मंत्री कार्यकाल में दी गयी थी. सीएम ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज मुझे पुरानी यादें ताजा करने दीजिए. भारत की रेल मंत्री के रूप में मैंने ही कोलकाता मेट्रो रेलवे कॉरिडोर की योजना बनायी और उसे मंजूरी दी. मैंने ब्लूप्रिंट तैयार किया, धन की व्यवस्था की और यह सुनिश्चित किया कि जोका, गरिया, हवाई अड्डा और सेक्टर-5 जैसे हिस्से एक इंट्रा-सिटी मेट्रो ग्रिड से जुड़ें.” ममता ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उन्हें इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन का हिस्सा बनने का अवसर मिला. गौरतलब रहे कि ममता बनर्जी पहली बार 1999 से 2001 तक एनडीए सरकार में और फिर 2009 से 2011 तक यूपीए-2 शासनकाल में रेल मंत्री रही थीं. हालांकि मुख्यमंत्री उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुईं. तृणमूल कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों के कथित उत्पीड़न के विरोध में ममता बनर्जी ने इस कार्यक्रम से दूरी बनायी.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हम माननीय सर्वोच्च न्यायालय के महत्वपूर्ण निर्णय के कुछ ही समय बाद इस वर्ष के संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परिणाम प्रकाशित कर पाये. सीएम ने पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस बोर्ड को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अब हमारे राज्य के एक लाख से अधिक छात्र और छात्राएं भविष्य के इंजीनियर और आर्किटेक्ट बनने की दिशा में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकेंगे.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इसके साथ ही, विभिन्न महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु मेरिट सूची भी माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के तुरंत बाद शुक्रवार को केंद्रीय प्रवेश पोर्टल पर प्रकाशित कर दी गयी है. यह भी अत्यंत प्रसन्नता की बात है. सीएम ने आगे कहा कि अन्य संबंधित लंबित मामलों का भी शीघ्र निपटारा किया जायेगा. उन्होंने कहा, ””””””””कुछ कानूनी जटिलताओं के कारण, हमें परिणाम प्रकाशित करने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ी. मुझे इसके लिए खेद है, लेकिन हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं है. मैं कभी नहीं चाहती कि किसी को कोई नुकसान हो मैं हमेशा सभी का भला चाहती हूं. हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि परिणामों के देर से प्रकाशित होने के कारण किसी को कोई नुकसान न हो.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

