14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेवफा जीवित पत्नी का पति ने रीति-रिवाज से किया श्राद्ध

पत्नी ज़िंदा है, फिर भी पति ने पत्नी का श्राद्ध कर दिया. घटना उत्तर 24 परगना के हिंगलगंज के उत्तर मामुदपुर गांव की है.

पति को छोड़कर पत्नी कहीं और बस गयी है

बशीरहाट. पत्नी ज़िंदा है, फिर भी पति ने पत्नी का श्राद्ध कर दिया. घटना उत्तर 24 परगना के हिंगलगंज के उत्तर मामुदपुर गांव की है. पूर्व सेना अधिकारी नरेन नायक ने प्रेम विवाह किया था. तीन साल के वैवाहिक जीवन के टूटने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के जीवित रहते ही श्राद्ध कर दिया. नरेन ने पत्नी की तस्वीर जलाकर, पिंडदान कर और विधि-विधान से यज्ञ कर अपने जीवन का एक अध्याय समाप्त कर दिया.

उनका प्रेम प्रसंग तीन साल पहले शुरू हुआ था. नरेन की मुलाकात धलतीथा इलाके की 33 वर्षीय सुमिता सरकार से हुई और कुछ ही दिनों में दोनों के बीच संबंध बन गये. दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद परिवार कुछ दिनों तक तो सुखी रहा. लेकिन फिर कलह शुरू हो गयी. नरेन ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी सोशल मीडिया पर कई पुरुषों के संपर्क में रहने लगी. धीरे-धीरे यह मामला गहराता गया. अचानक एक दिन सुमिता गायब हो गयी. खोजबीन के दौरान नरेन को पता चला कि वह कहीं और बस गयी है. पूर्व सेना अधिकारी इस विश्वासघात को किसी भी तरह से स्वीकार नहीं कर सके. इसलिए रिश्ता खत्म करने के लिए उन्होंने एक पंडित को बुलाया और सामाजिक और धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए अपनी जीवित पत्नी के लिए श्राद्ध का आयोजन किया. उन्होंने अपनी पत्नी की तस्वीर पर माला चढ़ाकर और उसे जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपना सिर मुंडवा कर यज्ञ और पिंडदान किया. नरेन ने कहा कि मेरी पत्नी मेरे लिए मर चुकी है. मैं उससे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता, जो कई रिश्तों में रहा हो और मुझे छोड़कर कहीं और घर बसा लिया हो.

इसलिए मैं उसे धर्म के अनुसार विदा करता हूं. इस घटना ने इलाके के लोगों को चौंका दिया. कुछ लोग कह रहे हैं कि ऐसा श्राद्ध अभूतपूर्व है, जबकि कुछ का कहना है कि प्यार में धोखा मिलने पर ऐसी प्रतिक्रिया असामान्य नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel