पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
कांचरापाड़ा के चित्तरंजन कॉलोनी क्षेत्र की घटना
संवाददाता, बैरकपुर
कांचरापाड़ा नगरपालिका के 24 नंबर वार्ड स्थित चित्तरंजन कॉलोनी इलाके में अवैध संबंध के संदेह में एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी पति उज्ज्वल मंडल (50) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मृतका की पहचान ज्योत्सना मंडल (45) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, पेशे से वैन चालक उज्ज्वल मंडल को अपनी पत्नी ज्योत्सना के विवाहेतर संबंध का संदेह था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था, जिसके चलते उज्ज्वल अपनी पत्नी से अलग रहने लगा था. वह अक्सर ज्योत्सना को देखकर जान से मारने की धमकी भी देता था. ज्योत्सना अपने बेटे और बहू के साथ रहती थीं. मंगलवार तड़के सुबह जब ज्योत्सना की बहू की नींद खुली, तो उसने देखा कि घर की छत का टाली खुला हुआ है, जिससे उसे चोर के घुसने का संदेह हुआ. जब वह अपनी सास के पास गयी, तो देखा कि उनका बिस्तर खून से सना हुआ था और उनकी गर्दन की नस कटी हुई थी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
ज्योत्सना की बहू ने आरोप लगाया है कि उज्ज्वल पहले भी कई बार नशे में धुत होकर उनकी सास को पीटता था.
सोमवार रात घर में एक कार्यक्रम था और सभी लोग देर रात डेढ़ बजे सो गये थे, जिसके बाद यह घटना हुई. घटना की सूचना मिलते ही बीजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार आरोपी पति उज्ज्वल मंडल को गिरफ्तार कर लिया. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (नॉर्थ) गणेश विश्वास ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है. प्राथमिक जांच में पुलिस को संदेह है कि अवैध संबंध के शक में ही हत्या की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है