कबीर बोले- मुर्शिदाबाद में ही 10 लाख लोगों को जुटा कर करेंगे सभा
संवाददाता, कोलकाताभारतीय सेना ने हुमायूं कबीर की पार्टी जनता उन्नयन पार्टी को ब्रिगेड रैली करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है. हुमायूं कबीर शुक्रवार को अनुमति के लिए सेना के दफ्तर में गया था. लेकिन सेना ने रैली की इजाजत नहीं दी. इसके जवाब में हुमायूं ने मुर्शिदाबाद में एक बड़ी सभा करने की चेतावनी दी है. उसने दावा किया कि सभा में 10 लाख लोग शामिल होंगे. हुमायूं ने बताया कि साफ कहा है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सभा करने की इजाजत नहीं दी जायेगी. सेना ने विकल्प के तौर पर शहीद मीनार में सभा करने का सुझाव दिया. लेकिन हुमायूं कबीर ने इसे अस्वीकार कर दिया. उन्होंने दावा किया कि शहीद मीनार उनकी बड़ी सभा के लिए उपयुक्त जगह नहीं है. इसकी जगह वह 31 जनवरी के बीच मुर्शिदाबाद में 10 लाख लोगों को लेकर सभा करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस पर भी नजर रख रहे हैं कि भविष्य में किसी पार्टी को ब्रिगेड में सभा करने का अनुमति मिलती है या नहीं. यदि किसी को मिलती है तो वह अदालत जायेंगे. कोलकाता में संवाददाताओं से बात करते हुए हुमायूं कबीर ने कहा कि यह समझ में नहीं आ रहा है कि उन्हें अनुमति क्यों नहीं मिली. इसके पीछे कोई साजिश हो सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

