संवाददाता, हावड़ा
उलबेड़िया के जयपुर थाना क्षेत्र के झिखिरा इलाके में गुरुवार को एक गृहिणी का शव बरामद किया गया. मृतका का नाम प्रियंका राय (32) बताया गया है. मृतक के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या उसके पति सुनंद राय और ससुराल के अन्य लोगों ने मिलकर की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए मृतक के पति सुनंद राय को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पांच अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, जो फिलहाल फरार हैं. पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है और उम्मीद जतायी है कि उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जायेगा. सूत्रों के अनुसार, खानाकुल निवासी प्रियंका का विवाह 2016 में झिखिरा निवासी सुनंद राय से हुआ था. मृतक के पिता का आरोप है कि शादी के तुरंत बाद से ही ससुराल के लोग प्रियंका पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने लगे और दहेज की मांग भी करने लगे. घटना वाले दिन दोपहर को ससुराल वालों ने प्रियंका की बीमारी की जानकारी उसके पिता को दी, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत अवस्था में पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

