21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समलैंगिक संबंध बना हत्या का कारण, आरोपी गिरफ्तार

गोलाबाड़ी थाना क्षेत्र के सलकिया स्थित श्री अरविंद रोड पर एक अपार्टमेंट में 65 वर्षीय असीम दे की रहस्यमयी मौत का राज आखिरकार खुल गया है.

गोलाबाड़ी में वृद्ध की रहस्यमयी मौत का हुआ खुलासा

संवाददाता, हावड़ा.

गोलाबाड़ी थाना क्षेत्र के सलकिया स्थित श्री अरविंद रोड पर एक अपार्टमेंट में 65 वर्षीय असीम दे की रहस्यमयी मौत का राज आखिरकार खुल गया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रसेनजीत चौधरी (40) को उत्तर 24 परगना जिले के गोबरडांगा से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. सोमवार को उसे हावड़ा सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. बाद में पुलिस उसे घटनास्थल पर लेकर गयी और घटना का पुनर्निर्माण (री-कंस्ट्रक्शन) कराया.

जानकारी के अनुसार, असीम दे एक निजी कंपनी से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे और अकेले रहते थे. कुछ महीने पहले उनकी मुलाकात फेसबुक के माध्यम से प्रसेनजीत से हुई थी. फोन पर बातचीत के बाद दोनों मिले और प्रसेनजीत का आना-जाना वृद्ध के घर पर शुरू हो गया. धीरे-धीरे दोनों के बीच समलैंगिक संबंध बने. पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रसेनजीत इस संबंध से बाहर निकलना चाहता था, लेकिन असीम दे उसे कथित तौर पर ब्लैकमेल कर रहे थे. पिछले गुरुवार को प्रसेनजीत जब उनके घर पहुंचा तो वहां शराब पी. आरोप है कि उस दौरान वृद्ध ने फिर संबंध बनाने के लिए दबाव डाला. इसी पर गुस्से में आकर प्रसेनजीत ने असीम दे के सीने पर मुक्का मारा और उन्हें बिस्तर पर धक्का दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से सिगरेट और माचिस बरामद की, जबकि परिजनों ने बताया कि असीम दे धूम्रपान नहीं करते थे. इसी सुराग और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी की पहचान की और रविवार रात उसे दबोच लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel