कोलकाता में रविवार को महालया पर महिलाओं ने एक साथ शंख बजाकर इतिहास रच दिया. केया सेठ आलता सिंदूर ‘शक्ति आराधना’ को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया. देशप्रिय पार्क दुर्गोत्सव में पारंपरिक साड़ी, आलता और सिंदूर से सजीं 672 महिलाएं देवी पक्ष का स्वागत करने के लिए एकत्रित हुईं और एक साथ बजाये गये 672 शंखों की गड़गड़ाहट से वातावरण गूंज उठा. इस मौके पर अरोमाथेरेपी की संस्थापक केया सेठ ने कहा कि ऐसा नजारा पहले कभी किसी ने नहीं देखा होगा.यहां एक विशाल नारी शक्ति ने मां दुर्गा के आगमन का अभिनंदन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

