बशीरहाट. गत 13 महीने से जेल में बंद संदेशखाली से तृणमूल के पूर्व नेता शेख शाहजहां पर जेल से ही फोन कर एक शख्स को धमकी देने का आरोप लगा है. घटना से परिजन सहमे हुए हैं. वे घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं. पीड़ित परिवार ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स में इडी से शिकायत की है. साथ ही संदेशखाली के नैजाट थाने में भी शिकायत की है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित शख्स का नाम रोबिन मंडल है. वह संदेशखाली के नैजाट थाना ओल्ड सरबेड़िया का निवासी है. उनका आरोप है कि शेख शाहजहां के समर्थक मफिजुल मोल्ला ने दो दिनों पहले उसे फोन किया. रोबिन ने जब फोन उठाया, तो कहा कि फोन पर कांफ्रेंस में शेख शाहजहां भाई है. आरोप है कि इसके बाद ही कांफ्रेंस कॉल में एक अन्य शख्स ने कहा : हैलो, मैं शेख शाहजहां बोल रहा हूं. बहुत बढ़ गये हो. हमारे खिलाफ ज्यादा आरोप लगा रहे हो. बम से मारेंगे. तुम्हारे घर पर हमला कर तोड़फोड़ देंगे. बहुत जल्द ही जेल से बाहर आ रहा हूं, फिर बताता हूं. रोबिन मंडल का कहना है कि सरबेड़िया मोड़ पर शेख शाहजहां मार्केट के नाम से एक बड़ाबाजार है, जो मंडल परिवार की ही जमीन पर बना है. उक्त नेता ने अपना प्रभाव दिखाते हुए उस समय उसकी ही जमीन दखल कर वह मार्केट बनाया. उस जमीन को लौटाने के लिए सीबीआइ और इडी के पास शिकायत पहले ही दर्ज हुई है. कई बार अधिकारियों ने अभियान भी चलाया है. लेकिन अभी तक वह मामला लटका हुआ है. रोबिन मंडल का दावा है कि शाहजहां और उनके समर्थक लगातार दबाव बना रहे हैं कि शिकायत वापस ले लें. मंडल परिवार की बुजुर्ग सदस्य शिखा मंडल ने कहा है कि फोन पर धमकी मिलने के बाद से ही परिवार के लोग डरे हुए हैं. वे लोग घर के गेट को बंद करके रख रहे हैं. बाजार जाने की भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है. पड़ोसियों की मदद से बाहर से सामान मंगवाना पड़ रहा है. इधर, जिसने रोबिन मंडल को कॉल करके कांफ्रेंस कॉल की बात कही थी, उस मफिजुल मोल्ला ने सारे आरोपों को खारिज किया है. उसका कहना है कि उसकी किसी से कोई बात नहीं हुई है. सब झूठे आरोप हैं. गौरतलब हो कि गत साल गत पांच जनवरी को राशन घोटाले की जांच करने सरबेड़िया गयी इडी की टीम पर हमले किये गये थे, जिस मामले में शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया गया, उस पर राशन भ्रष्टाचार का भी आरोप है. साथ ही जमीन कब्जा, रंगदारी और महिलाओं के शोषण समेत कई आरोप लगे हैं. उसके खिलाफ संदेशखाली में बड़ा आंदोलन भी हुआ. फिलहाल शेख शाहजहां जेल में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है