विधाननगर. एक हाई सोसाइटी वाले आवासन के फ्लैट में निजी संस्था के एक उच्चाधिकारी का सोमवार सुबह फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया. दो वर्ष पहले वह इस फ्लैट में बेटे व पत्नी के साथ आया था. मृतक का नाम देवव्रत सरकार (48) है. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. सुबह पति को खोजते हुए जब पत्नी ठाकुरघर में गयी तो देखा कि देवव्रत सिलिंग फैन के सहारे फंदे से लटक रहा है. चिनार पार्क से पुलिस ने व्यक्ति का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक मृतक एक निजी कंपनी में उच्च पद पर आसीन था. उसका वेतन भी अच्छा-खासा था. वह पिछले कई महीने से कर्ज के बोझ में दब गया था. उसका बेटा एक बड़े निजी स्कूल में पढ़ता था. स्कूल व परीक्षा फीस बकाया होने पर रविवार की रात को पति-पत्नी में झगड़ा भी हुआ था. बागुइहाटी थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है