कोलकाता. प्रधानमंत्री की घोषणाएं केवल स्वदेशी और परदेशी के बीच का चुनाव करने के लिए नहीं हैं. यह एक राष्ट्र का बयान है कि हमने कायापलट कर लिया है. मोदी का भारत परिवर्तनकारी भारत है. भारत गर्व से घोषणा करता है कि दूसरों के हमारे लिए बनाने के दिन चले गये हैं. हम भारत में बनाते हैं और दुनिया के लिए बनाते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा- उनकी सरकार परवाह करती है. यह कहना है पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस का. रविवार को राज्यपाल ने कहा- जीएसटी में कटौती हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा. बंगाल को जीएसटी में कटौती से बड़े पैमाने पर लाभ होगा. मैं जीएसटी दरों में कटौती को लेकर प्रधानमंत्री की घोषणाओं को बंगाल के लोगों के लिए पूजा उपहार के रूप में देखता हूं. इससे आम लोगों को फायदा होगा. आम गृहिणियों का भी उत्साह बढ़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

