14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीने में दर्द की शिकायत के बाद राज्यपाल अस्पताल में भर्ती, हार्ट ब्लॉकेज की समस्या

राज्यपाल सीवी आनंद बोस को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सोमवार को ईस्टर्न कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अस्पताल में राज्यपाल को देखने पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

मुख्य सचिव को आवश्यक कदम उठाने का दिया निर्देश

संवाददाता, कोलकाता

राज्यपाल सीवी आनंद बोस को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सोमवार को ईस्टर्न कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्हें सुबह करीब 10 बजे अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सक फिलहाल उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और जरूरी जांच के बाद इलाज के अगले चरण पर फैसला लिया जायेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जेएसडब्ल्यू के 1,600 मेगावाट बिजली संयंत्र के शिलान्यास समारोह में भाग लेने के लिए पश्चिम मेदिनीपुर के सालबनी रवाना होने से पहले अस्पताल में बोस से मुलाकात की. हावड़ा के डुमुरजोला हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर में सवार होने से पहले मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा : मैंने राज्यपाल से कमांड अस्पताल में मुलाकात की. वह बीमार हैं. मैंने अपने मुख्य सचिव को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. वहीं, राजभवन के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोस ने शनिवार को दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद से लौटने के बाद सीने में जकड़न की शिकायत की थी. उन्हें हार्ट ब्लॉकेज की समस्या है. फिलहाल वह कमांड हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उन्हें दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित करने की बात भी चल रही है. सोमवार सुबह राजभवन में सीने में दर्द की शिकायत होने पर डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का परामर्श दिया गया. अस्पताल में परीक्षण कराने के बाद कई ब्लॉकेज की समस्या सामने आयी है. बाइपास स्थित एक अस्पताल से कमांड के डॉक्टरों ने बात की है. राज्यपाल को वहां ले जाने पर परामर्श चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel