राज्य सरकार पर लगाया सहयोग न करने का आरोप 22 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे तीन मेट्रो प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन संवाददाता, कोलकाता मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक पी उदय कुमार रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोलकाता आगमन से पहले रविवार को नाराजगी जाहिर करते हुए राज्य सरकार पर असहयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार सहयोग करती, तो पीएम मोदी तीन के बदले चार मेट्रो प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करते. राज्य के असहयोग के कारण चौथी मेट्रो सेवा परियोजना (जोका-एस्प्लेनेड मेट्रो) का उद्घाटन रुक गया. ये बातें जीएम ने चिंगरीहाटा में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहीं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी 22 अगस्त को कोलकाता में तीन महत्वपूर्ण मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. नोआपाड़ा-कोलकाता हवाई अड्डा, सियालदह-एस्प्लेनेड लिंकिंग और रूबी- हेमंत मुखर्जी स्टेशन-बेलियाघाटा स्टेशन मेट्रो सेवाओं का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि कोलकाता मेट्रो की जोका-एस्प्लेनेड लाइन का जोका से तारातला खंड दो जनवरी, 2023 को चालू हो गया था. इस लाइन का बाकी हिस्सा, जिसमें 13 किलोमीटर का विस्तार शामिल है, अभी निर्माणाधीन है. इस विस्तार में मोमिनपुर, खिदिरपुर, विक्टोरिया और पार्क स्ट्रीट जैसे स्टेशन शामिल हैं, जो सभी भूमिगत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

