नदिया जिले की घटना
प्रतिनिधि, कल्याणी.
अपनी प्रेमिका की आत्महत्या की कोशिश की खबर सुनने के बाद एक नाबालिग ने घर में फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी. घटना नदिया जिले के हांसखाली थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के मुताबिक नौवीं कक्षा का छात्र और छठी कक्षा की नाबालिग लड़की एक दूसरे से प्यार करते थे. स्थानीय निवासियों का कहना है कि दोनों एक ही गांव के निवासी हैं. गुरुवार सुबह लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसके परिजनों ने उसे तुरंत बोगुला ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. हालत बिगड़ने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे शक्तिनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी शारीरिक स्थिति स्थिर है. इधर जब नाबालिग लड़के को इस बारे में पता चला तो उसने अपने घर में फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी. उसके परिजनों ने उसे बोगुला ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

