कूचबिहार इंजीनियरिंग कॉलेज की घटना
पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर की रहने वाली थी छात्रा
संवाददाता, कोलकाता.
कूचबिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार देर रात तीसरे वर्ष की छात्रा का शव फंदे से लटका मिला. घटना से पूरे परिसर में शोक और स्तब्धता का माहौल है. मृतका की पहचान 20 वर्षीय अन्वेषा घोष के रूप में हुई है, जो पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर की रहने वाली थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, देर रात करीब डेढ़ बजे सहपाठियों ने अन्वेषा को हॉस्टल के एक कमरे में फंदे से लटका हुआ हुआ. तुरंत उसे कूचबिहार एमजेएन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सहपाठियों से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार, गुरुवार रात अन्वेषा की एक परिचित ने उसे कई बार फोन किया. जवाब न मिलने पर उसने हॉस्टल की अन्य छात्राओं से संपर्क किया. जब सहेलियां कमरे में पहुंचीं, तो अन्वेषा को फंदे से लटका पाया. घटना की जानकारी मिलते ही शुक्रवार सुबह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण गोपाल मिना और कोतवाली थाने की पुलिस टीम कॉलेज पहुंची. फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

