पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
बैरकपुर. बरानगर नगरपालिका के वार्ड 31 में महाराजा नंदकुमार रोड पर एक युवती के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यह घटना तब हुई, जब युवती ने अपने घर के पास बन रहे एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में काम कर रहे राजमिस्त्री द्वारा आपत्तिजनक वीडियो बनाने का विरोध किया. पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता अपने पिता के साथ एक मकान में रहती है. उसके घर के बगल में एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण चल रहा है, जहां काम करने वाले कुछ राजमिस्त्री उसे लंबे समय से परेशान कर रहे थे. पीड़िता का आरोप है कि ये लोग अक्सर उसके बाथरूम में झांकते थे और टॉर्च की रोशनी डालते थे. गुरुवार को जब युवती ब्रश कर रही थी, तो उसने देखा कि राजमिस्त्री उसका वीडियो बना रहे हैं. जब उसने इसका विरोध किया, तो तीन लोगों ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा और खींचकर निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर ले गये.
वहां भी उसके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की गयी. किसी तरह वह उनके चंगुल से बचकर भाग निकली. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी है. घायल अवस्था में पीड़िता को बरानगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही बरानगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की है और पीड़िता की शिकायत के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

