21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर 24 परगना में गांजा तस्करी का हुआ भंडाफोड़ 77 किलो से अधिक बरामद, चार गिरफ्तार किये गये

उत्तर 24 परगना जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों के तहत गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 77 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है.

बैरकपुर और न्यू बैरकपुर में गुप्त सूचना पर दो अलग-अलग जगह छापेमारी, दो वाहन भी जब्त

संवाददाता, कोलकाता.

उत्तर 24 परगना जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों के तहत गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 77 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है. दोनों मामलों में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने जहां 53.5 किलो गांजा जब्त किया, वहीं न्यू बैरकपुर थाना पुलिस ने करीब 24 किलो गांजा बरामद किया है.

बैरकपुर में वाटर टैंक के पास छापेमारी : बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट को यह सफलता नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान के तहत मिली है. पुलिस कमिश्नर मुरलीधर शर्मा ने बताया कि गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स विभाग (डीडी), बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट और नागेरबाजार थाने की संयुक्त टीम ने नयापट्टी रोड स्थित वाटर टैंक के पास एक संदिग्ध वाहन पर छापा मारा.

तलाशी के दौरान वाहन से करीब 53.50 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसे बड़ी मात्रा में तस्करी के इरादे से ले जाया जा रहा था. मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. उनकी पहचान सुब्रत दे (निवासी: सुभाष पल्ली, कूचबिहार) और सुरजीत विश्वास (निवासी: सान्याल चर, चाकदह, नदिया) के रूप में हुई है.

न्यू बैरकपुर में तीन पहिया वाहन से गांजा जब्त : न्यू बैरकपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बोडाई इलाके में छापा मारकर 23 किलो 658 ग्राम गांजा जब्त किया. इस कार्रवाई में दो स्थानीय आरोपियों, अमित हेला और टपू विश्वास (निवासी: हेमंत नगर, न्यू बैरकपुर) को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक तीन पहिया ऑटो (पंजीकरण संख्या डब्ल्यूबी 25ए 4846) भी बरामद हुआ. पुलिस का कहना है कि ऑटो की तलाशी के दौरान उसमें गांजा छिपाकर रखा गया था.

नागेरबाजार और न्यू बैरकपुर थाने की पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग एफआइआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि दोनों मामलों का आपस में कोई संबंध है या नहीं और तस्करी के नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel