पीड़िता की बंगाल वापसी के लिए प्रशासन तत्पर
कोलकाता. काम की तलाश में केरल गयी दक्षिण 24 परगना के महेशतला की एक नाबालिग सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हो गयी. घटना 18 अगस्त को हुई. पीड़िता को फिलहाल केरल के एक होम में रखा गया है. जानकारी के मुताबिक, महेशतला नगरपालिका के 11 नंबर वार्ड अंतर्गत संतोषपुर के 16 बीघा बस्ती की 17 साल की उक्त किशोरी हाल ही में नौकरी के सिलसिले में केरल गयी थी. वहां एक शॉपिंग मॉल में काम करने के दौरान स्थानीय कुछ युवकों ने उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया. महेशतला के वार्ड 11 के पर्यवेक्षक और पार्षद शुभाशीष दास ने बताया कि घटना की शिकायत केरल के स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. पीड़िता को वहां के एक होम में भेज दिया गया है. उधर, मामला तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी तक पहुंचा. जानकारी मिलने के बाद उन्होंने स्वयं पीड़िता को परिवार के पास लौटाने की पहल की है. दास ने कहा कि सांसद के निर्देश पर किशोरी को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पीड़िता के मामा समेत तृणमूल नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल केरल रवाना हो गया है. महेशतला थाने की एक टीम भी पीड़िता की घर वापसी के लिए प्रयासरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

