संवाददाता, कोलकाता
प्रसिद्ध आभूषण कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 29 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने फरीदाबाद से हरिओम सिंह नामक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. सीआइडी सूत्र बताते हैं कि शिकायतकर्ता एक प्रसिद्ध ज्वेलरी कंपनी की फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन सर्च कर रहा था. उस समय, उसे एक वेबसाइट दिखी. जिसके बाद उसने उस विशेष आभूषण कंपनी के ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेने के लिए उस वेबसाइट में दिये गये नंबर पर फोन किया. वहां उसे एक फॉर्म भरने के लिए कहा गया. शिकायत करनेवाले व्यक्ति का कहना है कि उसे नियमानुसार पैसा जमा करने को कहा गया. शिकायतकर्ता ने पहले छह लाख रुपये जमा कराये. बाद में उनसे और अधिक धनराशि जमा करने को कहा गया.
इस तरह से किश्तों में कुल 29 लाख रुपये उससे शातिरों ने जमा करवा लिये. इतने रुपये लेने के बावजूद उसे न तो कोई फ्रेंचाइजी दिलवाने से जुड़ा कागजात मिला और न ही उसे दिये गये रुपये वापस मिले. जिस फोन नंबर पर उसने फोन किया था, वह भी बंद हो गया था. इसके बाद उसे खुद के साथ ठगी होने का पता चला. इसके बाद इसकी शिकायत उसने स्थानीय थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने जांच शुरू कर प्रमुख शातिर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को सोमवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उसे 14 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है