15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेयू में शिक्षा मंत्री पर हमला व कार में तोड़फोड़ की घटना में पूर्व छात्र गिरफ्तार

जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु की कार में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने पूर्व छात्र हिंदोल मजूमदार को दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है.

संवाददाता, कोलकाता. जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु की कार में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने पूर्व छात्र हिंदोल मजूमदार को दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है. उसे गिरफ्तार करने के बाद जादवपुर थाने की पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ला रही है. यह घटना गत एक मार्च की है. बताया जा रहा है कि उस दिन ब्रात्य बसु वेबकूपा नामक संगठन के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने जादवपुर विश्वविद्यालय गये थे. मुख्यतः वामपंथी छात्र संगठनों के सदस्यों ने उनकी कार को चारों ओर से घेर कर विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि इस दौरान मंत्री की कार में तोड़फोड़ की गयी. इस तनावपूर्ण स्थिति में ब्रात्य बसु बीमार भी पड़ गये. उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. इस घटना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसी मामले में पुलिस को हिंदोल मजूमदार नामक पूर्व छात्र के नाम का पता चला था. इसके बाद उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. हिंदोल ने जादवपुर विश्वविद्यालय से फार्मेसी में बी-टेक किया था. वह शोध के लिए स्पेन में थे. स्पेन से लौटते समय, उन्हें दिल्ली हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया. आरोपी को कोलकाता लाया जा रहा है.

मैं न तो इसका समर्थन करता हूं और न ही विरोध : ब्रात्य

जादवपुर यूनिर्सिटी में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु की कार पर हमला किया गया था. इस घटना को काफी समय हो गये, लेकिन जेयू के एक शोधकर्ता को हमले के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया. उसे चार दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया है. इस मामले में गुरुवार को राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि मैं न तो इसका समर्थन करता हूं और न ही विरोध. इस घटना की पुलिस जांच कर रही है. इस मामले में मैं अभी कुछ नहीं कह सकता. शिक्षा मंत्री गुरुवार को उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद के एक कार्यक्रम में आये हुए थे. काउंसिल के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री बसु ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि कैंपस में हुई यह घटना शर्मनाक थी, लेकिन गिरफ्तारी को लेकर वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. यह जांच का विषय है. ध्यान रहे, जादवपुर विश्वविद्यालय में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु पर हमले के सिलसिले में विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हिंडोल मजूमदार को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिंडोल को स्पेन से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया. इसको लेकर आरोपी छात्र के पिता चंदन मजूमदार ने कहा, हिंडोल किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel