8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आउट्राम घाट : गंगासागर मेले की देख-रेख के लिए कोलकाता नगर निगम ने किया विशेष टीम का गठन

गंगासागर मेले के केंद्र के रूप में कोलकाता के आउट्राम घाट पर भी मेला लगाया जाता है.

तीर्थ यात्रियों और साधु-संतों की सुविधा व निगरानी के लिए कोलकाता नगर निगम की पहल

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के सागरद्वीप पर गुरुवार से गंगासागर मेला शुरू होने जा रहा है, जो 17 जनवरी तक चलेगा. गंगासागर मेले के केंद्र के रूप में कोलकाता के आउट्राम घाट पर भी मेला लगाया जाता है. आउट्राम घाट गंगासागर जाने वाले तीर्थ यात्रियों का प्रमुख ट्रांजिट प्वाइंट है, जहां से बड़ी संख्या में यात्री सागरद्वीप की ओर रवाना होते हैं. इसके अलावा साधु-संत भी यहां शिविर लगाते हैं.

तीर्थ यात्रियों और साधु-संतों की सुविधा के लिए आउट्राम घाट पर विभिन्न एनजीओ की ओर से कैंप लगाये जाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए आउट्राम घाट में लगने वाले मेले की देखरेख और निगरानी के लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से एक विशेष समिति का गठन किया गया है. इस समिति में निगम आयुक्त सुमित गुप्ता, स्पेशल कमिश्नर, डिप्टी मेयर अतिन घोष तथा मेयर परिषद के सदस्य देवाशीष कुमार और असीम बसु शामिल हैं.

बताया गया है कि आउट्राम घाट में लगने वाले मेले को लेकर हाल ही में कोलकाता नगर निगम में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी. इसी बैठक में विशेष समिति के गठन का निर्णय लिया गया. बैठक में कोलकाता नगर निगम के साथ कोलकाता पुलिस, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग (पीएचइ) के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. मेले के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य और यातायात व्यवस्था पर विशेष नजर रखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel