कोलकाता. खराब मौसम के बीच समुद्र में एक और दुर्घटना हुई. दक्षिण 24 परगना के रायदिघी का एक मछुआरा शुक्रवार को ट्रॉलर से गिरकर लापता हो गया. मछुआरों का संगठन और स्थानीय प्रशासन उसकी तलाश में जुटा है. जानकारी के अनुसार, एफबी-रानी नामक ट्रॉलर पर कुछ मछुआरे समुद्र में मछली पकड़ने गये थे, तभी तेज आंधी-पानी के दौरान एक मछुआरा अचानक समुद्र में गिर गया. ट्रॉलर पर मौजूद अन्य मछुआरों ने तुरंत बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे. इसके बाद उन्होंने किनारे पर खबर भेजी. सूचना मिलते ही रायदिघी से मछुआरा संगठन ने एक अन्य ट्रॉलर को राहत और खोज अभियान के लिए भेजा. बताया गया कि खराब मौसम की जानकारी मिलते ही एफबी-रानी ट्रॉलर पहले ही वापस लौटने की कोशिश कर रहा था, लेकिन हादसा हो गया. इससे पहले भी कुछ दिनों में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. हाल ही में दो मछुआरे समुद्र में गिरकर लापता हो गये थे, जिनके शव शुक्रवार को बरामद हुए.
स्थानीय प्रशासन ने सभी मछुआरों को खराब मौसम में समुद्र में न जाने की सलाह दी है. वहीं, समुद्र में मौजूद अन्य ट्रॉलर और बचाव दल मिलकर लापता मछुआरे की तलाश तेज कर रहे हैं. हालांकि, मौसम की खराबी के कारण राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

