संवाददाता, कोलकातागुरुवार को भाई फोटा के दिन मध्य कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके में स्थित कागज से भरी बंद दुकान में आग लगने से कुछ समय के लिए वहां अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में पास में स्थित ग्रोसरी शॉप भी इसकी चपेट में आ गयी. यही नहीं पास में पार्क किये गये दो मोटर साइकिलें भी इसकी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गयीं. घटना राजा राममोहन रॉय सरणी में गुरुवार सुबह 7.30 बजे के करीब की है. खबर पाकर दमकल की चार गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. इधर, अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस भी वहां पहुंची और आसपास रहने वाले लोगों को वहां से दूर हटाकर सुरक्षित जगह पर ले गये.
काले धुएं से भर गया पूरा इलाका : स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार सुबह 7:30 से 8 बजे के बीच अम्हर्स्ट स्ट्रीट थानाक्षेत्र में स्थित राजा राममोहन रॉय सरणी में एक दुकान में आग लगने के बाद कुछ ही देर में पूरा इलाका काले धुएं से भर गया. सूचना मिलने पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग पर कड़ी मशक्कत के बाद लगभग तीन घंटे के बाद काबू पाया जा सका. इस अग्निकांड में आसपास की एक अन्य दुकान एवं दो बाइकों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. आग कैसे लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

