14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एयरपोर्ट पर कुत्ते के काटने के चलते मलेशिया की यात्रा रद्द

कोलकाता से मलेशिया छुट्टी मनाने जा रहे एक परिवार के चार साल के बच्चे को कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के कुत्ते ने काट लिया, जिससे बच्चा घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना से परिवार का मलेशिया जाना रद्द करना पड़ा. घटना 12 अगस्त को हुई थी.

कोलकाता

. कोलकाता से मलेशिया छुट्टी मनाने जा रहे एक परिवार के चार साल के बच्चे को कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के कुत्ते ने काट लिया, जिससे बच्चा घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना से परिवार का मलेशिया जाना रद्द करना पड़ा. घटना 12 अगस्त को हुई थी. सात दिनों बाद पीड़ित परिवार ने एनएससीबीआइ एयरपोर्ट थाने में कुत्ते के हैंडलर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. बच्चे की पीठ पर गहरे जख्म आये और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. घटना में घायल बच्चा, अनव जैन, अब 28 दिनों में दी जाने वाली पांच खुराकों वाले इम्युनाइजेशन ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल से गुजर रहा है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि कस्टम विभाग के डॉग हैंडलर ने अपनी जिम्मेदारी निभाने में असमर्थ रहा और पूरी तरह से नियंत्रण खो बैठा था. बार-बार मदद की पुकार के बावजूद डॉग हैंडलर मौके से कुत्ते को लेकर फरार हो गया. पीड़ित परिवार को इस तनावपूर्ण स्थिति से अकेले जूझना पड़ा था. एयरपोर्ट के डॉक्टर ने गंभीर डॉग बाइट को मामूली बताकर टालने की कोशिश की थी. पुलिस का कहना है कि डॉग हैंडलर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है. एयरपोर्ट अथॉरिटीज ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel