25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला पार्षद और युवती में सरेआम सड़क पर मारपीट

पानीहाटी नगरपालिका के वार्ड-26 में सोमवार को एक सड़क हादसे के बाद महिला पार्षद और एक युवती के बीच सरेआम मारपीट हो गयी.

बाइक व स्कूटी में टक्कर के बाद सड़क पर संग्राम

संवाददाता, बैरकपुर

पानीहाटी नगरपालिका के वार्ड-26 में सोमवार को एक सड़क हादसे के बाद महिला पार्षद और एक युवती के बीच सरेआम मारपीट हो गयी. दोनों ने एक-दूसरे के बाल खींचे और हाथापाई की.

बाद में स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार, पार्षद श्राबंती रॉय महोत्सवतला घाट से बाइक से लौट रही थीं, तभी सामने से आ रही एक स्कूटी से उनकी टक्कर हो गयी. पार्षद ने जब स्कूटी चला रही युवती का विरोध किया, तो युवती ने कथित तौर पर गाली-गलौज और दुर्व्यवहार किया. इसी बात पर पार्षद ने युवती को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद युवती ने भी पलटवार करते हुए पार्षद पर हमला कर दिया. दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि वे एक-दूसरे के बाल खींचने लगीं. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों के बीच मारपीट साफ दिख रही है. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन झगड़ा छुड़ाना मुश्किल हो रहा था.

पार्षद ने आरोप लगाया है कि युवती नशे में थी और उसने पहले गाली दी, जिसके बाद उन्होंने थप्पड़ मारा. युवती ने उनके बाल खींचकर हमला किया.

उन्होंने युवती के भविष्य को देखते हुए उस पर कोई कड़ी कार्रवाई न करने की बात कही, लेकिन उसके परिजनों को बच्चों को अच्छे संस्कार देने की सलाह दी. उधर, युवती ने आरोप लगाया कि महिला पार्षद ने पहले उसे थप्पड़ मारा, जिसके बाद उसने आत्मरक्षा में हाथ उठाया. इस घटना के कारण कुछ देर के लिए इलाके में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel