संवाददाता, कोलकाता
डाॅ सीवी आनंद बोस ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के तौर पर रविवार को तीन साल पूरे किये और चौथे वर्ष में प्रवेश किया. इस अवसर पर राजभवन में आयोजित भव्य समारोह में राज्यपाल ने स्कूली व जरूरतमंद बच्चों, जाने-माने कलाकारों, विशिष्ट लोगों और इंडियन म्यूजियम के अधिकारियों की मौजूदगी में केक काटा. राज्यपाल के तौर पर चौथे साल की शुरुआत पर अपने संबोधन में डॉ बोस ने अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि बंगाल में हिंसा व भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका संग्राम (लड़ाई) जारी रहेगा. बोस ने कहा कि हिंसा मुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त बंगाल और विकसित बंगाल मेरा लक्ष्य है.बोस ने इस दौरान गोपाल कृष्ण गोखले की उस बात का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बंगाल जो आज सोचता है, भारत कल सोचता है. बोस ने लोगों से हिंसा व भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की शपथ लेने और विकसित बंगाल के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मिलकर साथ चलने का आह्वान किया. राज्यपाल ने कहा कि जिस तरह मां काली ने रक्तबीज का वध किया था, उसी तरह हम भ्रष्टाचार को शेष करेंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि भगवान कृष्ण ने जिस प्रकार बकरासुर का वध किया था, उसी प्रकार हम हिंसा को समाप्त करेंगे.
चौथे साल की शुरुआत पर राजभवन में हुए कई कार्यक्रम :
बोस के राज्यपाल के रूप में चौथे साल की शुरुआत के मौके पर कोलकाता राजभवन को जन राजभवन में बदलने की बोस की पहल के अनुरूप सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. मालूम हो कि बोस ने 23 नवंबर, 2022 को बंगाल के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी. राजभवन में सुबह में योग जागरूकता सत्र से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें राज्यपाल ने भी योगासन किया. इसके बाद राज्यपाल की अभया पहल के तहत कराटे शो हुआ. इस मौके पर राजभवन के सेंट्रल मार्बल हाल में इंडियन म्यूजियम की ओर से विशेष प्रदर्शनी भी आयोजित की गयी, जिसका उद्घाटन राज्यपाल ने किया. कला व ड्राॅइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया. राज्यपाल ने जरूरतमंद लोगों में कृत्रिम अंगों का भी वितरण किया. इसके अलावा उन्होंने राजभवन फ्री प्राइमरी स्कूल के बच्चों में यूनिफार्म भी बांटे. राज्यपाल ने समाज में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया. शाम में राजभवन में पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक परिषद द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका राज्यपाल व अन्य विशिष्ट लोगों ने आनंद उठाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

